लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट के बाद बिहार में सियासत तेज है। पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। बिहार के सभी बड़े नेता आज दिल्ली जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से पटना से दिल्ली जा रहे हैं। पटना से 10.40 बजे दोनों नेता दिल्ली के लिए निकलेंगे। ऐसे में चर्चाओं का बाजार तेज है। दरअसल, आज दिल्ली में एनडीए और इंडी अलायंस की बैठक है। दोनों नेता बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
एनडीए की बैठक में शामिल होंगे नीतीश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार देर शाम पीएम मोदी से बातचीत की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही उन्हें बैठक की जानकारी दे दी थी। बैठक में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे। बैठक आज शाम 4.30 बजे शुरू होगी।
बिहार में एनडीए को 9 सीटों का नुकसान
लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनभर अपने आवास पर रहे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और सांसद संजय झा से चुनाव परिणाम पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर मंथन किया कि एनडीए को इस बार कम सीटें क्यों मिलीं और आठ-नौ सीटें कैसे हार गईं। इस बार चुनाव में एनडीए को 9 सीटों का नुकसान हुआ। पिछले चुनाव में उन्हें 39 सीटें मिली थीं।
बिहार में एनडीए को 30 सीट
जेडीयू को चार और बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान हुआ। जेडीयू को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और जहानाबाद में हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी को पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, औरंगाबाद और सासाराम (एससी) में हार का सामना करना पड़ा। लोजपा (आर) ने अपनी सभी पांच सीटें बरकरार रखीं।
बिहार में एनडीए को 30 सीटें मिलीं, जबकि इंडी गठबंधन को 9 सीटें मिलीं। पूर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत दर्ज की। एनडीए में जेडीयू और बीजेपी को 12-12 सीटें मिलीं, लोजपा (आर) को 5 सीटें मिलीं और हम को एक सीट मिली। इंडी अलायंस में आरजेडी को 4 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 3 सीटें मिलीं और सीपीआई (एमएल) को 2 सीटें मिलीं।