BiharPolitics

‘तेरे अंगने में मेरा क्या काम है …’, NDA में नीतीश की वापसी पर बोले मोदी के मंत्री … नए साल में JDU पर बड़ा ग्रहण

Google news

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से बिहार सरगर्मी बढ़ी हुई है। ऐसे में भाजपा के तरफ से अब इस पूरे प्रकरण से दूरी बनती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि – हम न तो रोते हैं और न ही खुश होते हैं। उनके पार्टी में कुछ बदलाव हो रहा है तो उससे मुझे क्या लेना देना है।

दरअसल, गिरिराज सिंह से जब यह सवाल किया गया है कि ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और इसको लेकर भाजपा में ख़ुशी की बता कही जा रही है। जिसके बाद जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि- हम न तो खुश होते हैं और न ही रोते हैं। मेरा तो यही कहना है कि तेरे अंगने में मेरा क्या काम है।

इसके आगे उन्होंने कहा है कि- नए साल में जदयू पर पूरी तरह से ग्रहण लगा हुआ है। ये तो अटकलें चल रही है कि वो हमलोग के साथ आ रहे हैं तो मुझे तो यही कहना है कि- हमारे यहां दरवाजा बंद है। इसलिए हमें उनके यहां क्या हो रहा है और नहीं हो रहा है। उससे क्या लेना देना है। उनका काम है वो समझे। हमें क्या काम है।

वहीं, राजद नेता फतेह बहादुर के बयान पर गिरीराज सिंह ने कहा कि – कौन है फतेह बहादुर? यह सभी लोग कर है सिर्फ हिंदू धर्म पर बोलते हैं चाहे रजत के लोगों स्टालिन हो या उत्तर प्रदेश के नेता हो कभी कुरान पर बोलकर दिखाएं कभी मोहम्मद साहब पर बोलकर दिखाएं। तब पता चलेगा किसी के धाम और आस्था पर चोट पहुंचाने का क्या नतीजा होता है।

आपको बताते चलें कि, इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री ने यह दावा किया था कि नीतीश कुमार अब कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि उनके लिए बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल दलों ने पूरी प्लानिंग कर ली है। बीजेपी नेता ने सीधे लालू यादव का नाम लिया था और कहा था कि ये सारा चक्रव्यूह आरजेडी नेता ने रचा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की महागठबंधन सरकार में शामिल दल ही जदयू को कमजोर करने में लगे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता ने अपने इस दावे के पुष्टि के लिए गठबंधन सरकार की गतिविधियों का जिक्र किया।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण