टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का क्या है प्लान? जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बता दिया राज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित सीरीज को 1-1 के साथ समाप्त करने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए, लेकिन वह दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
आखिरी मुकाबले में मिली जीत का सुकून उनके चेहरे पे साफतौर पर देखने को मिला। मैच के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘मुकाबले में जीत मिलना हमेशा ही सुखद होता है। टीम की जीत में अगर अपने बल्ले से शतक आए तो यह खुशी और दुगनी हो जाती है।’
Captain @surya_14kumar is adjudged Player of the Series 🙌
His fine form in T20I continues 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/82wXsLvamZ
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, ‘हमारा विचार है कि हम बिना किसी डर के आक्रामक क्रिकेट खेलें। मैच से पहले हमने प्लान बनाया था कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करें और उसके बाद उसे सफलतापूर्वक डिफेंड करें।’
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘इस मुकाबले के लिए साथियों ने कड़ी मेहनत की थी और मैदान में वो दिखा भी। कुलदीप यादव के अंदर हमेशा विकेट लेने की भूख रहती है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बेहतरीन गिफ्ट सौंपा है।’
अपनी चोट के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही पूरी तरह से पुरानी फिटनेस हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं चल पा रहा हूं, तो इसका मतलब है मैं ठीक हूं।’
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है, जबकि पूरे सीरीज के दौरान उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.