शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, UPSC में पूछे जाते हैं ऐसे क्वेश्चन
UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों के जवाब आपको जरूर जानने होंगे। बहुत से युवा UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा लेत हैं। वहीं इंटरव्यू में कुछ ऐसे अटपटे प्रश्न पूछे जाते हैं जिसकी वजह से उनके रास्ते में रुकावट आ जाती है।
कुछ ऐसे ही 10 प्रश्न आपके लिए लाएं हैं जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं। अजीबो गरीब और ट्रिकी सवाल के जवाब बहुत कम लोगों को पता है। बता दें कि कुछ को भले ही यह सवाल आसान लग रहा होगा। लेकिन यहीं सवाल अगर घुमा कर पूछा जाए तो जवाब ढूंढने में सिर चकरा जाता है।
देखें ये 10 सवाल
1. सवाल: एक युवती को देख मोहन ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, वह लड़की मोहन की क्या है?
जवाब: बहन.
2. सवाल: शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, लेकिन पत्नी शादी होते ही ले लेती है?
जवाब: सर नेम (उप नाम).
3. सवाल: ऊंट पानी पीने के पश्चात गर्दन क्यों हिलाता है?
जवाब: ताकि गर्दन में रुका पानी उसके पेट में चला जाए.
4. सवाल: हिंदी में बैंक (Bank) को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.
5. सवाल: अगर 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
जवाब: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं।
6. सवाल: एक अंगूठा और चार अंगुलियां लेकिन हाथ नहीं हैं?
जवाब: दस्ताना।
- सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण. - सवाल: एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: ऑटोमेटेड टैलर मशीन - सवाल: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाब: Larry. - सवाल: वह ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है?
जवाब: लोंग।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.