ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती के लिए क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? जानें

IMG 9150

अगर आप बैंक में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर(ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर) पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए sbi.co.in पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 है, कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता?

जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किस सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) तथा IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण-पत्र (प्रमाण-पत्र की तिथि 31.12.2024 तक होनी चाहिए) प्राप्त होना चाहिए।

 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल हैं। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। सिलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।