Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे क्या है वजह? भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बताया

ByKumar Aditya

अप्रैल 23, 2024
GridArt 20240423 134517778 scaled

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मंगलवार (23 अप्रैल) को रोड शो करने के लिए अपने चुनावी लोकसभा क्षेत्र काराकाट पहुंचे. आज वह काराकाट लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो करेंगे. इस सीट से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बातचीत में पवन सिंह ने आसनसोल सीट (Asansol Seat) से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह को लेकर पहली बार कैमरे पर कुछ कहा है.

इस सवाल पर कि आसनसोल सीट से आपका नाम तय हुआ था. आप खुश भी थे. अचानक क्या हुआ? इस पर पवन सिंह ने कहा कि जो बीत गई सो बात गई. मैं बहुत ज्यादा नहीं बोलता. मैं हर किसी का सम्मान करता हूं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जनता के बीच में हूं. मुझे जो प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है वो आपको दिख रहा है. आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, हालांकि इतना जरूर कहा कि कुछ पर्सनल बात है. उसे अंदर ही रहने दीजिए. हर बात को मैं बाहर नहीं निकालना चाहता.

जनता का प्यार देख गदगद हो गए पवन सिंह

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान काफी संख्या में पवन सिंह के फैंस उमड़ पड़े. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि एक कलाकार के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि वह 32 साल से गाना गा रहे हैं, 20 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. जनता का यह प्यार-आशीर्वाद देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. जनता का प्यार देख पवन सिंह गदगद हो गए. कहा कि सौभाग्य है कि ये प्यार उन्हें मिलता है.

सातवें चरण में है काराकाट सीट पर चुनाव

बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण (7वें चरण) में चुनाव होना है. इस सीट से एक तरफ जहां पवन सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा सामने हैं. इन दोनों के अलावा महागठबंधन से बात की जाए तो भाकपा माले से राजाराम सिंह मैदान में हैं. इस सीट से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.