12th fail फिल्म का क्या है उत्तराखंड कनेक्शन? इन दिनों थिएटर में मचा रही है धूम, जानिये इसकी हैरान कर देने वाली कहानी

GridArt 20240108 223053746

इस समय धूम मचाने वाली फिल्म “12 वीं फेल” का काफी क्रेज है, अब तक इस मूवी ने अपना क्रेज बनाकर रखा है, फिल्म के डायलॉग हो या पटकथा, सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा की कहानी कहती है, यह फिल्म उसके संघर्ष को बताती है। दरअसल, मनोज शर्मा नाम के युवक की कहानी फिल्म में दिखाई गई है जो पहली बार परीक्षा देने पर बारहवीं में फेल हो जाता है लेकिन कड़ी मेहनत और संघर्ष को पार करके सिविल सेवा की परीक्षा पास कर जाता है और एक आईपीएस ऑफिसर बन जाता है। इस फिल्म की कहानी को लेकर युवा वर्ग में खासा क्रेज बना हुआ है, युवा वर्ग के दिल को छूने वाली ये फिल्म है।

प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा :

इस फिल्म में आईएएस मनोज की पत्नी IRS श्रद्धा जोशी के संघर्ष को भी फिल्म में दर्शाया गया है। श्रद्धा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी, वो अल्मोड़ा जिले की रहने वाली है और इस तरह उत्तराखण्ड की बेटी और दामाद के जीवन की सच्ची कहनी पर यह फिल्म आधारित है। इस फिल्म में किस तरह दोनों पहली बार मिले, दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई यह मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने परिजनों की रजामंदी से प्यार शादी के मुकाम तक पहुंचा, इस फिल्म में सब कुछ बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है। इस समय यह सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

यूपीएससी 2007 बैच :

(IPS मनोज कुमार शर्मा 12th फेल) की जानकारी दे दें कि आईपीएस मनोज कुमार यादव, महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के ऑफिसर हैं। वे भारतीय पुलिस सेवा में तैनात है और पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी भारतीय राजस्व सेवा की ऑफिसर है, वो यूपीएससी 2007 बैच की अधिकारी हैं। बताया जाता है कि मूलरूप से आईपीएस मनोज मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के एक गांव बिलगांव के निवासी है तो वहीं रहने वाले हैं।

श्रद्धा की 13वीं रैंक :

वहीँ दूसरी ओर श्रद्धा बॉटनी के प्रो. गणेश जोशी की बेटी हैं। वर्तमान में मनोज महाराष्ट्र पुलिस में डीआईजी के पद पर तैनात है और श्रद्धा पर्यटन विभाग में एमडी हैं। दिलचस्प बात यह है कि मनोज बारहवीं की परीक्षा में पहली बार फेल हुए थे तो वहीं यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाली श्रद्धा ने 13वीं रैंक मेरिट सूची में हासिल की थी। इस फिल्म की वास्तविक कहानी यही है, जो इन दोनों के जीवन से जुडी हुई है।

12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने फिल्म की कहानी और विक्रांत के उत्कृष्ट और सहज चित्रण की सराहना की है। 12वीं फेल 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.