क्या होता है ‘Time Out’? पहली बार क्रिकेट में ऐसे आउट हुआ खिलाड़ी; जानें ICC का पूरा नियम

GridArt 20231106 173107930

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मैच में सोमवार 6 नवंबर के दिन एक बड़ा वाकया हुआ। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज को टाइम आउट नहीं दिया गया था। पर इस मैच में श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। इस पर काफी विवाद खड़ा हो गया। मैथ्यूज भी खुश नहीं दिखे और उन्होंने अंपायर व शाकिब से बातचीत भी की। कमेंटेटर्स ने हालांकि, इस पर पूरा नियम भी बताया और उनका मानना था कि नियम क्रीज पर स्टांस लेने तक का होता है। अब कई अटकलें इस नियम को लेकर लगने लगी हैं। आइए जानते हैं अब कि आखिर, टाइम आउट का पूरा नियम क्या होता है?

क्या है पूरा नियम?

वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी टाइम आउट के पूरे नियम की बात करें तो आईसीसी संविधान के 40.1.1 क्लॉस के तहत अगर किसी बल्लेबाज का विकेट गिरता है या कोई बल्लेबाज रिटायर होता है। इस स्थिति में दूसरा बल्लेबाज (जो क्रीज पर आता है) उसके पास क्रीज पर आके पहली गेंद खेलने के लिए दो मिनट का समय होता है। वहीं अगर नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर आता है तो दूसरे बल्लेबाज को, दो मिनट के अंदर अगली गेंद खेलनी होती है। अगर तय समय में ऐसा नहीं हो पाता है तो, मैदान पर आने वाले नए बल्लेबाज को ही दोनों कंडीशन में आउट करार दिया जा सकता है। इस तरह के विकेट को Time Out कहा जाता है।

आईसीसी ने इस पूरे मामले पर पोस्ट किया और बताया कि, मैथ्यूज के केस में उन्होंने पहली गेंद खेलने के लिए दो मिनट से ज्यादा का समय लिया। इस कारण अपील के बाद उन्हें वापस पवेलियन भेजा गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में महिला या पुरुषों की प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी बल्लेबाज को Time Out से आउट दिया गया।

क्या था पूरा मामला?

अब अगर इस मैच में जो हुआ उसकी बात करें तो सदीरा समराविक्रमा के विकेट के बाद जिस वक्त एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए उनके हाथ में हेलमेट था वो ठीक नहीं था। इसके बाद सब्सटीट्यूट खिलाड़ी दूसरा हेलमेट लेकर पहुंचा। अंपायर्स इससे खुश नहीं दिखे, उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज से बात की। फिर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी। अंपायर ने शाकिब से इस बारे में पूछा कि खेल भावना के तहत क्या वह अपील वापस लेना चाहते हैं। इस पर शाकिब ने मना कर दिया। अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और मराइस एरसमस ने उन्हें आउट दे दिया। मैथ्यूज ने फिर अंपायर को समझाया लेकिन वह नहीं माने और उन्हें आउट दे दिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.