Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जब हवा में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2023
GridArt 20230718 112447135 scaled

देश में कोई शहर ही शायद ऐसा बचा हो जहां जाम का झाम लोगों की परेशानी का सबब न बनता हो. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नितिन गडकरी ने एक ड्रीम प्रोजेक्ट की बात जनता शेयर की थी. जिसमें गाड़ियां सड़कों पर नहीं बल्कि खंबों के सहारे जमीन के ऊपर चलेंगी. पिछले साल इसकी डीपीआर की बात कही जा रही थी. लेकिन फिलहाल पता नहीं प्रोजेक्ट कहां तक पहुंचा है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज से इसकी शुरुआत की जाएगी. पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अन्य शहरों में भी इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी..

विदेशों जैसी आएगी फीलिंग

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सभा के दौरान कहा था कि यदि ये प्रोजेक्ट सफर हो जाता है तो आपको प्रयागराज में विदेशों जैसी फीलिंग आएगी. योजना को अमली जामा पहनाने के लिए लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य जाम से निजात पाना बताया जा रहा है. हालांकि प्रोजेक्ट कब शुरू होगा इसकी कोई आधिकारिक डेट अभी तक नहीं बतायी गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक यदि ये प्रोजेक्ट सफल हो गया तो काफी हद तक जाम वाले शहरों में ट्रैफिक आधा हो जाएगा.

सी प्लेन का सपना

चुनावी सभा के दौरान नितिन गडकरी ने प्रयागराज में ये भी कहा था कि मेरा सपना है कि यहां त्रिवेणी के संगम पर सी प्लेन (Seaplane) उतरे. दिल्ली से चलकर सीधे प्रयागराज में सी प्लेन से पहुंचा जा सके. हालांकि ये भाषण चुनावी था. अब अब यूपी में सरकार बने भी डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी तक सी प्लेन की बात सिर्फ चुनावी चर्चा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *