बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अब अपराधी और बदमाश तबके के लोग आम लोग तो दूर ख़ास यानी नेता-विधायक और मंत्री तक को भी अपनी गिरफ़्त में लेने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बल्कि खुलेआम नेताओं को धमकी दी जा रही है। इन सभी बातों को देखने के बाद यही आभास हो रहा है कि या तो सूबे में कानून व्यवस्था एकदम से लचर हो गई है या फिर इसके पीछे कोई और बात है ? ऐसे में अब एक ताजा मामला जदयू नेता से जुड़ा हुआ है जिन्हें अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके पुत्र रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इन्हें धमकी भरा एक पत्र घर के दरवाजे पर पड़ा मिला जिसमें काम न करवाने पर जान से मारने की बातें कही गई थी। अब इस मामले की जानकारी नजदीकी थाने को दी गयी है। जिसके बाद पुलिस प्रसाशन की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि, जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी भरा लेटर 26 अगस्त को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके घर पर पंहुचा था। जिसमें जान से मारने की बात कही गयी थी। यह लिफाफा पटना के साकेतपुरी कॉलोनी से किसी सुशील कुमार के नाम से आया था। इससे अधिक जानकारी इस पत्र में नहीं दिया गया था।
उधर, धमकी मिलने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाना में मामला दर्ज कर कराया है। इसके बाद गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का घर रामपुर थाना के एपी कॉलोनी में है। हालांकि, इस वक्त मनोरमा देवी गया में नहीं है। उनके तरफ से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी हासिल की गई है।