बिहार में कैसा शराबबंदी! दरोगा की बेटी के तिलक समारोह में शराब की बोतल लिए ठुमके लगाता युवक

GridArt 20231207 190857514

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है। शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद ना पीने वाले और ना ही बेचने वालों पर इसका कोई असर दिख रहा है। आये दिन जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले सामने आते रहते हैं। शराब से संबंधित ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक दरोगा की बोटी के शगुन तिलक समारोह में युवक शराब की बोतल कमर में रख बार डांसर के साथ ठुमके लगा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शराबबंदी को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो की जांच के दिए गए आदेश

एसपी योगेंद्र कुमार ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और वीडियो की जांच का आदेश तेघरा डीएसपी को दिया है। दरअसल, फुलवरिया थाना में कार्यरत दरोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी 1 गांव के त्रिपुरारी सिंह के पुत्र कमलनयन से तय हैं। शादी से पहले 3 दिसंबर की रात शगुन तिलक समारोह का आयोजन बरौनी 1 गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था।

युवक के कमर में शराब की बोतल दिख रही

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर बार बालाओं का डांस हो रहा है और शराब का गाना भी बज रहा है। इस दौरान एक युवक के कमर में शराब की बोतल भी दिख रही है। इस पूरे नाच-गाना और शराब की बोतल लिए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पर एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए मिला है। वीडियो की जांच के लिए तेघरा डीएसपी को दिया गया है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.