बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब का सेवन करना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है और इसको लेकर कठोर सजा का प्रावधान भी तय है। बाबजूद इसके इस कानून की हकीकत क्या है यह आज के समय में शायद ही किसी से छुपा हुआ। इसी कड़ी में अब एक मामला मुंगेर से सामने आया है। जहां एक शख्स को जबरन शराब का सेवन करवाया जा रहा था। इतना ही नहीं उसने शराब के सेवन से इंकार किया तो उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई है।
जानकारी के मुताबिक बिहार में शराब पीने से इनकार करने पर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया है। यहां दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई कर दी है। यह मामला मुंगेर जिले का है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंग एक टोटो चालक को शराब पिलाना चाह रहे थे। लेकिन जब उसने शराब पीने से मना किया तो घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट की गई है।
बताया जा रहा है कि मंगेश सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीचा ओला सिंघिया में दबंगों द्वारा जबरन शराब पिलाए जाने से माना करने पर टोटो चालक के घर में घुस मारपीट हुई है। घर में मौजूद टोटो चालक की पत्नी व बच्चों समेत पांच लोगों को लाठी-डंडा से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। अब घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, पीड़ित द्वारा सफियावाद थाना में आवेदन देकर इसके लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घायलों में टोटो चालक 36 वर्षीय रंजीत कुमार उसकी पत्नी 30 वर्षीय अमृता देवी पुत्र 23 वर्षीय रंजन कुमार पुत्री 15 वर्षीय राधिका कुमारी और मौसेरा भाई 40 वर्षीय कारेलाल शामिल है।