वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगान रणबांकुरों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 69 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लैंड वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हारने वाली पहली टीम बन गई है।
इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप के पहले सीजन में (1975) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उसे 1979 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। 1983 और 1987 में उन्हें क्रमशः भारत और पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। यही नहीं 1983 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उलटफेर का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद उन्हें साल 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। साल 1996 में इंग्लिश टीम को चैंपियन श्रीलंका के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2011 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इसी टूर्नामेंट में आयरलैंड ने भी उन्हें मात दी थी। अब उन्हें जारी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ भी मायूसी हाथ लगी है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी टेस्ट टीमों से हारने वाली पहली टीम बन गई है।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की स्थिति नाजुक:
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इंग्लैंड के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है। इंग्लिश टीम को अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में एक जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है। हाल यह है कि वह दो अंकों (-0.084) के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।