‘परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं’; आजमगढ़ में बोले PM मोदी

GridArt 20240310 154743779

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में करीब 34000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति भी तय करता है और देश के विकास की दिशा भी तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर, दोनों बदले हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.