Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Mahindra Thar 5 Door में क्या होगा खास? दिल खुश कर देंगे ये 5 फीचर्स!

Mahindra Thar jpg

Mahindra Thar के 5 डोर वर्जन पर तेजी से काम चल रहा है. टेस्टिंग के दौरान भी इस एसयूवी को कई बार देखा गया है. ऑफ-रोड ड्राइविंग यानी खराब रास्तों और पहाड़ों पर गाड़ी चलाने के लिए Mahindra Thar को काफी पसंद किया जाता है. देश भर में इसकी अलग ही पहचान है. भारत में काफी समय से 5 दरवाजों की थार का इंतजार किया जा रहा है. अपकमिंग एसयूवी को कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

महिंद्रा थार सेफ एसयूवी के तौर पर जानी जाती है. पांच दरवाजों की नई थार भी सेफ्टी, कंफर्ट और फीचर्स के मामले में कम नहीं रहेगी. यहां हम 5 फीचर्स के बारे में बात करेंगे जो महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में देखे जाने की संभावना है.

5 डोर Mahindra Thar के 5 संभावित फीचर्स

1. सनरूफ: 5 डोर महिंद्रा थार में फुल पैनोरामिक सनरूफ शायद ना मिले, लेकिन सिंगल पेन सनरूफ जरूर मिल सकती है. 3 डोर थार में ये नहीं ऐसा फीचर नहीं मिलता है.

2. डुअल-जोन एसी: 3 दरवाजों की थार में केवल ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. मगर 5 डोर वर्जन में डुअल-जोन एसी फीचर दिया जा सकता है, जैसा XUV700 और स्कॉर्पियो N में मिलता है.

3. रियर डिस्क ब्रेक: नई थार में सेफ्टी फीचर्स बेहतर किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में 5 दरवाजों वाली थार को रियर डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया ज सकता है.

4. बड़ी टचस्क्रीन: महिंद्रा XUV400 की तरह नई थार में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. साथ में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की सपोर्ट दी जाएगी.

5. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: 5 डोर थार में XUV400 की तरह 10.25 का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है. 3 दरवाजों की थार में एनालॉग सेटअप मिलता है.

ये फीचर्स भी करेंगे कमाल

महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्सिंग कैमरा, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. अपकमिंग थार की संभावित कीमत की बात करें तो इसे लगभग 12.5 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading