विराट-रोहित के T20 करियर का क्या होगा? चयनकर्ता लगातार कर रहे नजरअंदाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या ये दोनों दिग्गजों का टी20 करियर खत्म हो गया? क्या विराट-रोहित इस फॉर्मेंट में अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं?
चयन समिति ने लगातार चौथी बार दोनों को नजरअंदाज किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस वक्त वेस्टइंडीज में हैं। ये दोनों पहले टेस्ट और फिर वनडे मैचों की सीरीज वहां खेलेंगे। लेकिन, इधर जब 5 जुलाई को वेस्टइंडीज में ही खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो उसमें ना तो रोहित का नाम था और ना ही विराट का।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों इस फॉर्मेंट से बाहर हैं। हर टी20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं दिया जा रहा। इसके पहले न्यूजीलैंड दौरे की टी-20 टीम से भी बाहर रखा गया था। इसके बाद इसी साल जब पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया तो उस टीम में भी विराट और रोहित का नाम नहीं था।
ये है टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 अगस्त 2023
पहला टी20I
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
6 अगस्त 2023
दूसरा टी20I
प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
8 अगस्त 2023
तीसरा टी20I
प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
12 अगस्त 2023
चौथा टी20I
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
13 अगस्त 2023
5वां टी20I
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
भारत की टी20 टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.