अब क्या करेंगे KK पाठक ? पटना में 23 जनवरी तक बंद हुए कक्षा 8 तक के स्कूल

GridArt 20240121 211530113

नालंदा जिलाधिकारी के बाद अब पटना के जिलाधिकारी ने भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश को मानने से इनकार कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने एक बार फिर ठण्ड और कोहरे को लेकर जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

इसके तहत अब 23 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के शिक्षण कार्य पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने बताया है की जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

इसके मद्देनजर धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक बढाया जाता है।

वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाहन 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.