रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। राबड़ी देवी से पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी। ईडी की पूछताछ पर बीजेपी ने दो टूक जवाब दिया है और कहा है कि जो लूटा है उसे हर हाल में लौटाना होगा।
बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा कि न्यूटन का सिद्धांत है कि प्रत्येक क्रिया के विपरित और बराबर प्रतिक्रिया होती है। सनातम संस्कृति में कहा गया है कि जैसी करनी वैसा भरनी। जिसने भी इस देश को लूटा है, जिसने भी अवैध तरीके से संपत्ति कमाया है उसके पीछे ईडी जा रही है और जो लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लालू परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों की जमीनें ली हैं। उनको कानून का सामना करना पड़ेगा और इस केस में कठोर से कठोर कार्रवाई भी हो जाएगी। आरजेडी के यह कहने पर कि चुनाव के समय जान बूझकर लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है, इसपर बचौल ने कहा है कि यह सब बहानेबाजी है, कानून अपना काम कर रहा है।
उन्होंने कहा है कि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लालू परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों की जमीनें ली हैं। उनको कानून का सामना करना पड़ेगा और इस केस में कठोर से कठोर कार्रवाई भी हो जाएगी। आरजेडी के यह कहने पर कि चुनाव के समय जान बूझकर लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है, इसपर बचौल ने कहा है कि यह सब बहानेबाजी है, कानून अपना काम कर रहा है।