लोकसभा में चल रहे संसद सत्र में विपक्ष ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। एक दिन पहले राहुल गांधी ने हिंदू को लेकर नई बहस छेड़ दी। फिर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जमकर शब्द बाण चलाए। आज का दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम रहा। अखिलेश ने अपने शायरना अंदाज में जमकर ऐसे शब्द बाण चलाए, जिससे सत्तारूढ़ पार्टी निश्चित तौर पर घायल हुई होगी। उन्होंने शुरुआत में ही सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने को लेकर बीजेपी पर तंज कसा।
अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि दरबार तो लगा है…लेकिन माहौल गमगीन है। वो यहीं नहीं रुके, ईवीएम पर तंज कसते हुए बोले कि यूपी में 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी EVM पर सवाल उठाता रहूंगा। अयोध्या में बीजेपी की हार पर नमक छिड़कने से भी अखिलेश पीछे नहीं हटे। शायरना अंदाज में कहा कि होई वही जो राम रची राखा…। उनके भाषणों पर लगातार विपक्ष की ओर से तालियां बजती रहीं।