Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, अब मोबाइल की जगह E-mail आईडी से कर सकेंगे लॉगिन

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 225404803 scaled

शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब वॉट्सऐप के अपडेट और फीचर्स को लेकर कोई खबर न आती हो। अपने लाखों करोड़ों यूजर्स के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट करता रहता है और साथ ही नए नए फीचर्स लाता रहता है। अब कंपनी एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रही है। अभी तक वॉट्सऐप चलाने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जररूत पड़ती थी लेकिन नए फीचर में आप अपने जीमेल आईडी से ही अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।

यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसमें आप अपने जीमेल अकाउंट के जरिए वॉट्सऐप को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप को जीमेल अकाउंट से वेरिफाई करना होगा। यानी जब आप जीमेल से वॉट्सऐप का लॉगिन करेंगे तो आपको पहले जीमेल पर ओटीपी जाएगा उसके बाद ही आप एक्सेस कर पाएंगे।

वाबेटाइंफो  ने दी बड़ी जानकारी

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। फिलहाल अभी इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। अकाउंट को जीमेल से लॉगिन करने का ऑप्शन यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग के अंदर मिलेगा। अगर आप अभी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जीमेल लॉगिन ऑप्शन आने के बाद मोबाइल नंबर बेस्ड लॉगिन का ऑप्शन खत्म नहीं होगा। कंपनी अपने यूजर्स को वॉट्सऐप लॉगिन का एक दूसरा ऑप्शन दे रही है। जब से वॉट्सऐप आया है यूजर्स के पास सिर्फ मोबाइल नंबर से लॉगिन करने का एक मात्र ऑप्शन मौजूद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *