अलीगढ़। ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रेह यात्री का जूता ट्रेन में चोरी हो गया। बहुत ढूंढने के बाद जूता नहीं मिला तो यात्री इसे शिकायत रेल मंत्रालय तक को कर दी। शिकायत के बाद मौजूद सुरक्षा बल ने जूते की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिल सका।
घटनाक्रम के मुताबिक बिहार के जमालपुर इलाके के रहने वाले राजेश कुमार ब्रह्मपुत्र मेल से बिहार से दिल्ली तक एस -6 कोच में सफर कर रहे थे। राजेश का आरोप था कि ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने अपने जूते सीट के नीचे रख दिए थे। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास शौच के लिए जब वे उठे तो वहां रखे उनके जूते गायब थे। उन्होंने पूरे कोच में अपने जूतों को तलाशा लेकिन नहीं मिले। इस पर राजेश ने जूते चोरी चले जाने के मामले में रेल मंत्रालय व ट्रेन स्टाफ को जानकारी दे दी। ट्वीट से की गई शिकायत के बाद कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल स्कॉट कोच में पहुंचा। सुरक्षा बंल के काफी तलाशी के बाद भी जूता नहीं मिल सका।