जब बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने 15 अगस्त को बता दिया गणतंत्र दिवस, सोशल मीडिया पर खूब हुए ट्रोल
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला ये है कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस बताते हुए दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि बाबा को इतना भी नहीं पता कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होता है।
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘भगवान की कृपा से 2023 के गणतंत्र दिवस के पावन पर्व 15 अगस्त को प्रात: काल 10 बजे तिरंगा यात्रा का उत्सव बेगम बाजार, भाग्य नगर हैदराबाद में करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हम एक घंटे के लिए आ रहे हैं।’
Bageshwar Baba doesn't know that 15th August is Independence Day🇮🇳
He is calling 15th August as Republic day 🤣
& He wants Hindu Rashtra 🤦 pic.twitter.com/pdoCZcENZ1
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) August 14, 2023
दरअसल बाबा 15 अगस्त को गलती से गणतंत्र दिवस बोल गए, जबकि इस दिन स्वतंत्रता दिवस होता है। बाबा की इस भूल को ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं।
आशीष सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने बाबा का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बागेश्वर बाबा को नहीं पता कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। वह 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस बता रहे हैं और वह हिंदू राष्ट्र चाहते हैं।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.