बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सभी दल तैयारी में जुटे हैं. महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस भी तैयारी में जुटी है.कांग्रेस आलाकमान ने बिहार कांग्रेस को नया प्रभारी दिया है. नए इंचार्ज कृष्णा अल्लावरू लगातार बिहार के दौरे पर हैं. वे मैसेज दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी किसी दबाव में नहीं आयेगी. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने आज साफ कर दिया है कि कांग्रेस अब बी टीम बनकर काम नहीं करेगी, बल्कि ए टीम बनकर चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस प्रभारी के इस बयान के बाद महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद के नेता तेजस्वी यादव बोलने से बच रहे.
कांग्रेस ने दिखाया दम…राजद बैकफुट पर
राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव कांग्रेस से जुड़े सवालों पर बोलने से बचते रहे. नेता प्रतिपक्ष से पूछा गया कि बिहार कांग्रेस कह रही है कि वो ए टीम बनकर चुनावी मैदान में उतरेगी. इस पर तेजस्वी यादव झल्ला गए. वे कांग्रेस के सवाल पर बोलने से बचते दिखे. सवालों का जवाब नहीं दिया..
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी बिहार चुनाव में कांग्रेस B टीम नहीं, बल्कि जनता की A टीम बनकर उतरेगी.उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी संगठन को मजबूत कर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि बिहार की सरकार अब पूरी तरह खटारा हो चुकी है। बीते 20 सालों में कोई ठोस काम नहीं हुआ. अगर मुख्यमंत्री जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने 20 साल में क्या किया है