डीजल पेट्रोल हो गया महंगा तो गोपालगंज में गदहा पर बैठकर निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने किया चुनाव प्रचार

Satyendra Baitha

लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे गोपालगंज के निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने आज गदहा पर सवार होकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्हें  देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर उन्होंने लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। दरअसल लोक सभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। विभिन्न पार्टी के नेता हो या फिर निर्दलीय प्रत्याशी हर कोई जनता को अपने पक्ष में कर वोट करने की रणनीति तैयार कर रहे है।

इसके पहले भी कुचायकोट प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा अपना नामांकन करने के लिए गदहा पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और नामांकन पर्चा दाखिल करने के साथ ही चुनाव प्रचार गदहा पर बैठ कर ही किया। इस दौरान उन्होंने बताया की नामांकन करने हम गदहा से ही गए थे क्यों की डीजल पेट्रोल महंगा है।

उन्होंने कहा की हम गोपालगंज जिला को स्वच्छ बनाएंगे। चीनी मिल, सारण बांधा युनिवर्सिटी बनवाना मेरा लक्ष्य है। जितने भी नेताओं द्वारा गंदगी फैलाकर रखा है उसे साफ करना हैं। उन्होंने बताया की चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच सालों तक जनता को मूर्ख और बेवकूफ बनाते रहते हैं।

गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 सालों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है। जनता को गधा बनाने का काम किया है। वह जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। सत्येंद्र बैठा गदहा पर बैठकर जिधर भी जाते लोगो की भीड़ उनके पीछे लग जाती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.