Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रेन में नहीं मिली सीट तो युवक ने लगाया जुगाड़, लेकिन उड़ गया इज्जत का फालूदा; वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2023 #Railway, #Railway seat, #Viral video railway
GridArt 20231221 165327192 scaled

इस दुनिया में जब भी जुगाड़ की बात की जाएगी तो भारत का नाम सबसे ऊपर आएगा। यहां गली-गली में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपने जुगाड़ से बड़े से बड़े इंजीनियर और साइंटिस्ट को भी हैरान कर दें। कोई खाट में मोटर और पहिया लगाकर उसे मोटर कार बना देता है। तो कई बोतल के ढ़क्कन से दरवाजे का लॉक बना लेता है। ऐसे कई उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। इन्हीं उदाहरणों से प्रेरित होकर एक बंदे ने ट्रेन में अपने लिए सीट का जुगाड़ करने की कोशिश की लेकिन उसका मजाक बन गया।

क्या दिखा वायरल वीडियो में?

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स सीटों के बीच में चादर बांधकर उसपर सोते हुए नजर आया है। बंदे का जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आया था। अब लगता है कि इसी वीडियो से प्रेरित होकर इस बंदे ने भी ट्रेन में अपने लिए सीट का जुगाड़ करने का फैसला लिया होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बंदे ने सीटों के बीच में चादर को बांधता है और फिर उसपर बैठने के लिए जाता है। शख्स को 2-3 सेकंड ही हुए होंगे और उसकी चादर खुल जाती है। इसके बाद क्या, भाईसाहब भरभराते हुए नीचे गिर जाते हैं। वीडियो में आपको लोगों के हंसनी की आवाज सुनाई देगी।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ना टिकट मिला, ना सीट मिली। कुछ जुगाड़ लगाया वो भी फेल हो गया। बिहार से बाहर जाना मजबूरी है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 60 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- देश में जनसंख्या बड़ी है, उस हिसाब से ट्रेनें नहीं बढ़ाई और ना जनरल कोच। एक अन्य यूजर ने लिखा- केवल बिहार की यह समस्या नहीं है, संभवत हर जगह है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading