कुचायकोट (गोपालगंज)। शादी करने से इनकार करने पर कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव में गुरुवार की देर शाम प्रेमिका और उसकी मां ने प्रेमी के दरवाजे पर जहर खा लिया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतका बीस वर्षीया काजल मिश्रा और उसकी मां 48 वर्षीया मीरा देवी पश्चिमी चंपारण जिले के ठकराहा थाने के बजरिया टोला गांव की रहने वाली थीं। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन शव लेने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे थे। मामले में प्रेमी सूरज मिश्रा के पिता हरेन्द्र मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार है। बताया जा रहा है कि सूरज मिश्रा का पश्चिमी चंपारण जिले के ठकराहा थाने के बजरिया टोला गांव के समीप ननिहाल और पास में उसकी ससुराल भी है। ननिहाल जाने के दौरान उसका संपर्क काजल से हो गया। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। परिवार वालों को इसकी जानकारी होने पर सूरज मिश्रा पर शादी करने का दबाव बनाने लगे।