Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मां-पति ने संघर्ष में दिया साथ तो किसान की बेटी बनी जज

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
20241218 112254

भागलपुर। किसी भी लड़की की शादी हो जाने के बाद बच्चे हो जाते हैं तो वे अपने पारिवारिक जिंदगी की वजह से संघर्ष से पीछे भागती हैं, लेकिन भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के चांदपुर निवासी कुमारी मनीषा ने जिला जज (एंट्री लेवल) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कुमारी मनीषा को डिस्ट्रिक्ट फ्रॉम बार एग्जाम 2023 की अंतिम परिणाम में सफल घोषित किया गया है। मंगलवार को आए परिणाम में सामान्य वर्ग (महिला) में 12वीं रैंक है। कुमारी मनीषा ने हिंदुस्तान से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि उनके इस संघर्ष में मां धर्मशिला पांडेय पिता ओमप्रकाश पांडेय और पति राजेश पांडे का बड़ा योगदान है। उन्होंने पीरपैंती के शेरमारी बाजार स्थित चंपा देवी गर्ल्स हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 1999, रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा से इंटर की परीक्षा 2001 में और एसएम कॉलेज से बीसीए की परीक्षा 2004 में पास की थी। इसके बाद उनकी शादी बक्सर जिले के सिमरी गांव में हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *