प्रेमिका की दूसरे लड़के से हो रही थी शादी तो दुखी प्रेमी ने मौत को लगाया गले, फंदे से लटक कर दी जान

15 06 2022 lovers caught 2280617315 06 2022 lovers caught 22806173

बिहार में सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या (young man committed suicide) कर ली है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि शेरपुर गांव निवासी प्रभु राय के पुत्र राज नारायण राय (30) का प्रेम सम्बन्ध किसी लड़की से चल रहा था। उक्त लड़की के घरवालों ने उसका विवाह किसी दूसरे लड़के से कर दिया।

बताया जा रहा है कि बुधवार को उक्त लड़की के विवाह के दिन राज नारायण राय ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर छत से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार को परिजनों को तब मिली जब बहुत देर तक राज नारायण राय अपने कमरे से सुबह बाहर नहीं आया, जिसे जगाने गए परिजनों ने खिड़की से उसका शव छत से लटका हुआ देखा। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

whatsapp