IPS पत्नी का हुआ प्रमोशन तो मेडल पहनाने पहुंचा IAS पति, दोनों ने एक दूसरे को किया सैल्यूट

GridArt 20240107 102106314

आईपीएस मैडम का प्रमोशन होना है और कार्यक्रम को लेकर मंच सज धज कर तैयार हो चुका है. आज उन्हें प्रमोशन के अवसर पर मेडल पहनाया जाएगा. आईएएस अधिकारी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है. कार्यक्रम की शुभारंभ होने पर आईपीएस अधिकारी IAS अधिकारी को सलूट करती है. मेडल पहनने वाले आईएएस अधिकारी भी आईपीएस अधिकारी को देखकर मुस्कुरा देते हैं. इसी बीच दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोग कहा बैठते हैं की क्या अद्भुत नजारा है. आईपीएस पत्नी को मेडल पहनाने के लिए IAS पति पहुंचा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर कमिश्नरी में कार्यरत महिला आईपीएस अधिकारी को उसके प्रमोशन पर उनके आईएएस पति ने जाकर बैच और रेंक लगाई तो ये पल और भी ज्यादा यादगार और खुशनुमा हो गया।

जानकारी के अनुसार ब्यूरोक्रेसी में काफी अच्छी मोहब्बत कभी कभी देखने को मिलती हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में देखने को मिला जहाँ तैनात IPS शिवा सिंह सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कमिश्नर कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गयी. जिसमे IPS शिवा सिंह के बेहद स्मार्ट और खूबसूरत हैंडसम पति IAS हिमांशु गुप्ता ने पहुँच कर महफ़िल में चार चाँद लगा दिये. मामला कानपुर कमिश्नरी का है।

IAS और IPS की इस जोड़ी को सभी लोग बधाई दे रहे है. मेडल पहनाते हुए इनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. शिवा के पिता सत्यपाल सिंह यादव क्षेत्र में एक किसान हैं. शिवा सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 309 वीं रैंक हासिल की थी. शिवा आईएएस बनना चाहती थी लेकिन उन्हें रैंक के अनुसार आईपीएस मिला. शिवा सिंह बताती है कि विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की. उन्होंने वर्ष 2012 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की 2014 में कॉमर्स से 12वीं की परीक्षा 97% अंकों के साथ हासिल की और 2017 में उच्च शिक्षा के लिए वह श्रीराम कॉलेज दिल्ली में शिक्षा ग्रहण करके यूपीएससी परीक्षा में सम्मिलित हुई. उनके पिता फिलहाल लखनऊ के सरोजनी नगर में दरोगा खेड़ा कृष्ण लोक कॉलोनी में रहते हैं. शिवा सिंह का कहना है कि अगर कुछ करने की लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts