भाई दूज का पर्व बहन और भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन को आमतौर पर लोग यम द्वितीया, भाई टीका भातृ द्वितीया इत्यादि नामों से जानते हैं। पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार भाई दूज कब है इसको लेकर लोगों की जिज्ञासा क्रमशः बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इस बार भाई दूज कब मनाया जाएगा और इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है?
भाई दूज कब है 14 या 15 नवंबर को?
सनातन परंपरा के अनुसार, भाई दूज हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। हालांकि इस बार द्वितीया तिथि दो दिन होने की वजह से भाई दूज की शुभ तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 36 मिनट पर हो रही है। जबकि इस तिथि की समाप्ति 15 नवंबर, 2023 को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, भाई दूज 14 नवंबर, मंगलवार को ही मनाया जाएगा।
भाई दूज 2023 शुभ मुहूर्त
भाई दूज मंगलवार, नवम्बर 14, 2023 को
भाई दूज अपराह्न समय – 01:10 पी एम से 03:19 पी एम
कुल अवधि – 02 घंटे 09 मिनट
द्वितीया तिथि आरंभ – नवम्बर 14, 2023 को 02:36 पी एम बजे
द्वितीया तिथि का समापन – नवम्बर 15, 2023 को 01:47 पी एम बजे