प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो 50 घंटे से धरने पर बैठी प्रेमिका, बेवफा आशिक फरार
अपने प्रेमी की बेवफाई से आहत एक प्रेमिका उसके घर के आगे पिछले 50 घंटे से धरने पर बैठी है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठी इस लड़की को मनाने के लिए मुहल्ले के लोग तो आगे आए, लेकिन प्रेमी और उसके घर के लोग उसकी गुहार पर नहीं पसीज रहे। बताया जा रहा है कि लड़की के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही उसका प्रेमी फरार हो गया है।
एक साल पहले मधुबन मेले में हुई थी मुलाकात
ये पूरा वाकया धनबाद जिले के तोपचाची का है। प्रेमिका गिरिडीह जिला के मधुबन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 20 वर्षीय युवती ने बताया कि जनवरी 2023 को मधुबन मेला घूमने के दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चमन महतो के बेटे रोहित कुमार महतो के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और बातें प्यार मे तब्दील हो गईं। युवती ने बताया कि रोहित शादी करने की बात कहकर मेरे साथ शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया। उसने काफी इंतजार किया, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ।
शादी करने से मुकरा और बात भी कर दी बंद
बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा आमटांड में 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी युवक के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठी हुई है। युवती के धरने के लगभग 50 घंटे बीत चुके हैं। युवती का आमटांड निवासी युवक रोहित कुमार से पिछले जनवरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन अचनक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से बात करना छोड़ दिया और शादी करने की बात से भी मुकर गया है। धरना पर बैठी युवती प्रेमी के सोशल मीडिया पर हुई चैट, वीडियो और फोटो सभी को दिखा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.