मोहम्मद शमी को जब आया सुसाइड का ख्याल, करीबी बोले 19वीं मंजिल पर चढ़ गए थे क्रिकेटर
वनडे विश्व कप 2023 में धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विश्व कप में दर्द के चलते भी शमी ने हार नहीं मानी थी और वे आखिर तक खेले थे। इस विश्व कप में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। वहीं शमी का जीवन कितनी परेशानियों से भरा रहा है उसको हर कोई जानता है। लेकिन अब शमी के करीबी दोस्त ने एक ऐसे किस्से का खुलासा किया है, जिसको शायद ही कोई जानता हो।
’19वीं मजिल पर सुसाइड करना चाहते थे शमी’
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बोलते हुए मोहम्मद शमी के करीबी दोस्त एसएलए उमेश कुमार ने बताया कि जब शमी पर पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप लगे थे उस वक्त शमी बहुत टूट चुके थे। इस कठिन समय में शमी मेरे घर पर रह रहे थे। जब इन आरोपों की जांच हुई तो उस रात शमी ने कहा कि वह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने देश के साथ विश्वासघात के आरोपों को बिल्कुल नहीं। उस रात वो सुसाइड करना चाहते थे।
Umesh Kumar Shami's friend "when the fixing allegations with Pakistan broke and led to a probe that night,Mohammad Shami was shattered.He said that I can tolerate everything but not allegations of betraying my country,that night he wanted to end his life"pic.twitter.com/lixkINPVBW
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 23, 2024
आगे उमेश ने बताया कि जब मैं सुबह पानी पीने के लिए उठा तो मैंने देखा शमी बालकनी में खड़े हैं, वो 19वीं मंजिल पर थे। मुझे समझ आ गया था कि वो क्या सोच रहे हैं, वो रात शमी के जीवन की सबसे लंबी रात थी। इसके कुछ दिनों बाद शमी के पास मैसेज आया कि पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के मामले में उनको क्लिन चिट मिल गई है। उस दिन शमी काफी खुश थे। इतनी खुशी तो किसी को विश्व कप जीतकर नहीं होती, जितनी शमी को थी।
मैदान पर उतरे शमी
वनडे विश्व कप के बाद से शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी अपनी सर्जरी भी करा चुके हैं। हालांकि अब शमी ने हाथ में गेंद थाम ली है और उनको गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। वहीं शमी की वापसी को लेकर नए हेड कोच गौतम गंभीर भी अपडेट दे चुके हैं। उम्मीद हैं कि बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से शमी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.