भागलपुर : जूठे बर्तन धोने से मना करने पर मां के डांट लगाने पर नाबालिग छात्रा ज्योति कुमारी (14) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना बरारी थाना क्षेत्र के बंगाली टोला की है। रविवार की रात ज्योति ने अपने कमरे में आत्महत्या की।
सोमवार की सुबह उसे फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता केदार नाथ गैस एजेंसी में सिलेंडर डिलीवरी का काम करते हैं। ज्योति के पिता ने बताया कि रविवार को मां के डांटने के बाद बेटी ने घर का सारा काम किया और सभी लोगों को खाना खिलाने के बाद वह कमरे में सोने चली गई। सुबह जब वे जगे तो देखा कि ज्योति के कमरे में पंखा नहीं चल रहा था। उन्हें संदेह हुआ तो खिड़की से झांककर देखा। वह फंदे से लटक रही थी। अपने बेटे की मदद से वे कमरे में घुसे और उसे फंदे से उतारा पर तबतक देर हो चुकी थी।
ज्योति आठवीं की छात्रा थी। एफएसएल की टीम ने फंदा बनाए गए दुपट्टा के अलावा अन्य नमूना वहां से एकत्रित किया। बरारी थानेदार इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि मृतका छात्रा के पिता ने घटना को लेकर किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। उनके बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।