एक पुरस्कार समारोह में जब साथ दिखे मस्क-मेलोनी लोगों ने कहा, परफेक्ट जोड़ी

20240926 12344820240926 123448

न्यूयॉर्क, एजेंसी। न्यूयॉर्क में एक पुरस्कार समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अरबपति एलन मस्क के बीच मुलाकात हुई।

मस्क-मेलोनी की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल हो गई और लोग परफेक्ट जोड़ी करार देने लगे। साथ ही चर्चा भी होने लगी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। इस पर मस्क ने एक्स पर यूजर के पोस्ट पर लिखा कि हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं। हालांकि, तस्वीर की काफी चर्चा है।

दरअसल, मंगलवार रात न्यूयॉर्क में एक पुरस्कार समारोह में पीएम मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवार्ड प्रदान किया। यह पुरस्कार मस्क ने खुद अपने हाथों से सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रशंसा करते हुए पीएम को ईमानदार और सच्चा बताया। साथ ही कहा कि इटली के पीएम के तौर पर मेलोनी ने अविश्वसनीय काम किया है। इसके बाद पुरस्कार देने और खाने की टेबल पर दोनों की बातचीत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिस पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp