जब भी किसी की शादी होती है तो कपल कहीं घूमने जाते हैं और उनकी इस ट्रिप को हनीमून कहते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर ये नाम कहां से आया? अगर हनीमून शब्द की बात करें तो ये अंग्रेजी शब्द Hony Moone से बना है. इस शब्द में Hony शब्द का मतलब नई-नई शादी की स्वीटनेस और खुशी से है.
ऐसे में शादी के बाद की खुशियों को भी Hony से जोड़ा गया है. इसके अलावा भी एक हनीमून नाम को लेकर एक और थ्योरी है. कहा जाता है कि यूरोपियन कस्टम में जब शादी होती है तो कपल को एक एल्कोहॉलिक ड्रिंक पिलाई जाती है, जो शहद से बनती है और उससे इस ट्रिप मे हनी शब्द जुड़ा.
इसके अलावा मून शब्द को समय से जोड़ा जाता है. ऐसे में हनी का खुशी और मून को समय से कनेक्ट किया जाता है. तो शादी के बाद के इस वक्त को खुशी वाला टाइम माना जाता है. इसलिए इस वक्त को हनी मून कहा गया. तो सिर्फ घूमने की ट्रिप को ही नहीं, बल्कि शादी के बाद के कुछ वक्त को हनीमून कहा जाता है. मगर अब इसे सिर्फ ट्रिप से जोड़ा जाता है. लेकिन पहले शादी के बाद के पूरे समय को ही हनीमून कहा जाता था.