देश भर में महात्मा गांधी की आज 77 वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. पटना के गांधी घाट पर भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री की अजीबो-गरीब हरकत को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. पहले भी मुख्यमंत्री कई मौकों पर ऐसी हरकत करते रहे हैं, जो चर्चा में रहा है.
जब ताली बजाने लगे नीतीश कुमार : दरअसल, पटना के गांधी घाट पर जब श्रद्धांजलि सभा हो रही थी तो उस समय अचानक मुख्यमंत्री ताली बजाने लगते हैं. मुख्यमंत्री के बगल में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की जब नजर गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री को देखा और इशारा किया. तब मुख्यमंत्री ने तत्काल ताली बजाना बंद कर दिया.
उपमुख्यमंत्री और मंत्री थे मौजूद : कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी. विजय कुमार सिन्हा भी ताली बजाने का मूड बना ही रहे थे कि आसपास के माहोल को देखकर हाथ मसलने लगे.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री ताली बजा रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस अजीबो-गरीब हरकत को लेकर विपक्ष की ओर से निशाना भी साधा जाने लगा है.
”महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर राजकीय समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता के प्रति मौन और संवेदना की जगह ताली बजाकर कहीं ना कहीं महात्मा गांधी के विचार और उनके प्रति सोच रखने वालों को अपमानित और आहत किया है. इस तरह से महात्मा गांधी के विचारों को अपमानित किया है. उनके प्रति सम्मान का भाव मुख्यमंत्री जी के स्तर से नहीं दिखा. जबकि संवेदना के समय मौन रखा जाता है लेकिन वह ताली बजा रहे थे.”– एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
कई बार कर चुके हैं अजीबो-गरीब हरकत : वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मौकों पर इस तरह की हरकत करते दिखाई पड़े हैं. कभी किसी अधिकारी का पैर पकड़ने लगते हैं, तो किसी मंत्री का माथा लड़ाने लगते हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी पैर पकड़ने लगे थे. एक बार अचानक हाथ पकड़ लिए थे और अपने हाथ से मिलाने लगे थे.