Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“शपथ के बाद मफलर लेने दोबारा राजभवन पहुंचे नीतीश तो चौंक गए राज्यपाल”, बोले अभी तो 15 मिनट भी नहीं हुए

ByKumar Aditya

जनवरी 29, 2024
GridArt 20240129 153049318 scaled

बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद से ही विपक्षी दलों के तमाम नेता उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी ने सबको चौंका दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के सीएम पर तंज कसा है.

जयराम रमेश ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा, ”शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपना मफलर राज भवन में भूल गए. आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए.”