Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RERA ने डिफाल्टर घोषित किया तो ARCH GROUP ने नाम बदलकर DIARCH कर लिया, चेहरा बदलकर ग्राहकों के साथ बड़ा धोखा

ByLuv Kush

जनवरी 29, 2025
IMG 0247

पटना के नौबतपुर और बिहटा के विश्वस्तरीय टाउनशिप बसाने का दावा करने वाली कंपनी की पूरी पोल-पट्टी खुल गई है. दरअसल, रेरा बिहार बेंच ने बिना निबंधक प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार करने के आरोप साबित होने पर ARCH GROUP पर लाखों का जुर्माना ठोका था. लेकिन इस कंपनी ने रेरा बिहार को ठेंगा दिखाते हुए जुर्माने की राशि को जमा नहीं किया. लिहाजा रेरा ने ARCH GROUP को डिफाल्टर घोषित कर दिया. इधर पोल खुलने के बाद ARCH GROUP ने अपना नाम बदल लिया कर DIARCH GROUP कर लिया. हालांकि पता वही (H. No: 28, Opp. Tapasya Complex, Vasant Vihar Colony, Boring Road, Patna) रखा, जहां पर ARCH GROUP है. पता वहीं और नाम बदलकर वही ARCH GROUP एक बार फिर से ग्राहकों को धोखा देने में जुटा है. बिना निबंधन VAIDIC VILLAGE का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. रेरा से निबंधन लिए बिना अखबारों में विज्ञापन देकर रेरा बिहार को खुल्लम खुल्ला चैलेंज दिया जा रहा है.

बदनाम बिल्डर-डेवलपर्स की पोल-खोल 

रेरा बिहार ने ARCH GROUP को डिफाल्टर घोषित कर रखा है. रेरा ने इस डिफाल्टर कंपनी का पता (H. No: 28, Opp. Tapasya Complex, Vasant Vihar Colony, Boring Road, Patna बताया है. अब DIARCH GROUP की तरफ से पटना के अखबारों में  VAIDIC VILLAGE सोसायटी के लिए लगातार विज्ञापन दिया जा रहा. अखबारों के विज्ञापन में  DIARCH GROUP का पता वही है जो ARCH GROUP का है. इस तरह से साबित हो रहा कि डेवलपर ने ग्राहकों के साथ रेरा बिहार की आंखों में धूल झोकने की कोशिश की है.

VAIDIC VILLAGE टाउनशिप की हकीकत 

पटना की एक कंपनी DIARCH ग्रुप की तरफ से VAIDIC VILLAGE टाउनशिप के लिए लगातार विज्ञापन दिया जा रहा है. विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को झांसा देने की कोशिश की जा रही है.दावा है कि नौबतपुर और बिहटा इलाके में विश्वस्तरीय सुविधाओँ से सुसज्जित सोयायटी है…VAIDIC VILLAGE. 26 जनवरी को बिहार के अखबार में फिर विज्ञापन जारी किया गया . कंपनी द्वारा विज्ञापन देने का काम जारी है.विज्ञापन पर रेरा निबंधन का कोई उल्लेख नहीं है. जबकि बिना निबंधन प्लॉट की बिक्री को लेकर विज्ञापन जारी करना रेरा नियमों का खुल्लम खुल्ला उलंघन है. इसके बाद भी यह काम जारी है.

बिना निबंधन वाला प्रोजेक्ट है VAIDIC VILLAGE

पटना और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर फर्जी टाउनशिप बसाये जा रहे हैं. फर्जी का मतलब बिना रेरा निबंधन वाला टाउनशिप. रेरा से निबंधन नहीं लेने वाले प्रोजेक्ट को नियमसंगत नहीं माना जाता. ऐसे प्रोजेक्ट्स(सोसायटी) में ग्राहकों का पैसा डूबने की पूरी गुंजाइश होती है. आज बुधवार को पटना के अखबार में एक टाउनशिप  VAIDIC VILLAGE  का पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया गया है.  VAIDIC VILLAGE ( वैदिक विलेज) नाम का प्रोजेक्ट पटना से तीस किमी दूर नौबतपुर में है. विज्ञापन में दावा किया गया है कि यह सोसायटी विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. प्लॉट की बुकिंग को लेकर ग्राहकों को तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए गए हैं. विज्ञापन में लगभग 2500 रू प्रति स्कॉयर फीट का दर बताया गया है. इसके साथ ही सारी सुविधाओं का बखान किया गया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading