Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जब आईएएस अवनीश शरण से छात्रा बोली, बड़ी होकर बनूँगी ‘फ़ौजी’

IAS Awanish Sharan 1 jpg e1705253706634

आईएएस अवनीश शरण वर्तमान में बिलासपुर के कलेक्टर है. जहां वे लगातार जिले के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है. स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं समय पर देने के निर्देश दिए है. साथ ही छात्रों से सवाल-जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता परख रहे है. कल आईएएस अवनीश शरण ने X पर फोटो शेयर कर लिखा, बड़ी होकर मैं ‘फ़ौजी’ बनूँगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी कहानियों से लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं. साथ ही रोचक और ज्ञानवर्द्धक वीडियो भी शेयर करते हैं.

कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि फिल्म 12th फेल की कहानी तरह ही आईएएस अवनीश शरण का दोस्त भी उनका मददगार बना है. इस फिल्म को देखने के बाद उन्हें अपने दोस्त की याद आई है. फिर से इसके लिए प्यार जताया है. आईएएस अवनीश शरण 2009 बैच के अधिकारी हैं.