जब ‘टाइगर 3’ में सुपरस्टार सलमान खान की हुई एंट्री, फैंस थियेटर के अंदर ही फोड़ने लगे पटाखे

GridArt 20231113 145720456GridArt 20231113 145720456

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैन्स को फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। इस फिल्म में भाईजान के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स देखने को मिले हैं,जिसने फैंस को होश उड़ा दिए है। लेकिन अब हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर यकीनन आप सब के होश उड़ने वाले हैं।

थिएटर के अंदर फैंस ने फोड़े पटाखे

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो समाने आया है, जो ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनंग के दौरान का है। इस दौरान सलमान खान के फैंस ने उनकी फिल्म के लिए गजब की दिवानगी दिखाई है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘टाइगर-3’ फिल्म जैसे ही शुरू होती है, वहां मौजूद फैन्स आतिशबाजी करना शुरू कर देते हैं। न सिर्फ पटाखे फोड़े, बल्कि फैंस ने इस दौरान रॉकेट भी जमकर उड़ाए। इसके बाद थियेटर में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस दौरान कुछ फैंस ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना महाराष्ट्र में हुई है, जिसने लोगों का दिल दलहा दिया है। गनीमत ये रही कि थिएटर के अंदर पटाखों की वजह से आग जैसी खतरनाक घटना नहीं घटी, लेकिन फैंस की इस हरकत को कत्तई नजर अदांज नहीं किया जा सकता है।

‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट

बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है।  इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp