पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है। वहीं, सत्तापक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया है।बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं करती है। सदन में उनका रवैया बताता है। जनता ने उन्हें सदन में आवाज़ उठाने के लिए भेजा है लेकिन वे सदन में कुर्सियां चलाते हैं और काले झंडे लहराते हैं। बीजेपी का आचरण और व्यवहार जनता देख रही है।
इसके साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत एक दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। फिलहाल इस घटना की जांच सरकार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत किस वजह से हुई है।