बिहार पुलिस ने बीजेपी नेताओं को दमभर पीटा तो खूब हुआ हंगामा, नीतीश कुमार के मंत्रियों ने क्या कहा…

GridArt 20230714 135953275

पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है। वहीं, सत्तापक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया है।बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं करती है। सदन में उनका रवैया बताता है। जनता ने उन्हें सदन में आवाज़ उठाने के लिए भेजा है लेकिन वे सदन में कुर्सियां चलाते हैं और काले झंडे लहराते हैं। बीजेपी का आचरण और व्यवहार जनता देख रही है।

इसके साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत एक दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। फिलहाल इस घटना की जांच सरकार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत किस वजह से हुई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.