Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रात में दरवाजा खुलवा अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को गोलियों से भूना, युवक की मौत; एक बच्चा घायल

BySumit ZaaDav

जून 30, 2023
GridArt 20230611 122133219

स्थानीय थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में अपराधियों ने चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में मृतक का 12 साल का बेटे को भी गोली लग गई।

अपराधियों ने टुनटुन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में टुनटुन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए बक्सर के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात चौकीदार बिरजा पासवान के सभी परिजन घर में सो रहे थे। देर रात 10:30 बजे के बाद झमाझम बारिश हो रही थी। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक अपराधी घर पहुंच कर दरवाजा खुलवाने लगे।

आवाज सुन चौकीदार की पत्नी रामावती देवी ने दरवाजा खोला। हथियार से लैस लोगों को देखकर उसने पूछताछ शुरू कर दी। इसके साथ कुछ देर तक बहस हुई, आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे टुनटुन पासवान और इसके चौकीदार पिता बिरजा पासवान और अन्य लोग देखने के लिए जैसे ही दरवाजे के समीप हुए। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *