प्रेम विवाह के लिए राजी नहीं हुए घरवाले तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्यार का ऐसे किया खौफनाक अंत

love affiar 1 jpg e1704554232669love affiar 1 jpg e1704554232669

बिहार में भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को फंदे से लटका एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया।

विवाह के लिए परिजनों के राजी न होने पर प्रेमी युगल ने दी अपनी जान

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बुधवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के सराय इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के एक कमरे के लंबे समय से बंद रहने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और उक्त कमरे के दरवाजे को तोड़ कर अलग-अलग फंदे से लटके एक युवक एवं एक युवती के शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि मौके पर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि वे प्रेमी- प्रेमिका हैं। शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार वाले विरोध के कारण अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत युवक भागलपुर में एक होटल में काम करता था और होटल मालिक के निर्माणाधीन मकान में एक कमरे में रहता था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। एफसीएल की टीम को बुलाया गया है। इस घटना का कारण प्रथमद्दष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है। इधर, एफसीएल की जांच और पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

whatsapp