Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुकान खोलकर नहीं दी खैनी तो बेटे को पीटा और फिर कर दी पिता की हत्या

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
GridArt 20230608 142453248

दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। भटगामा के वार्ड 27 में रविवार रात दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर बदमाशों ने पहले बेटे को पीटा और फिर बुजुर्ग पिता बैजनाथ मिश्र (65) की गोली मारकर हत्या कर दी। पिटाई से घायल बेटा हेमंत मिश्र उर्फ कलहन्त के बयान पर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इनमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि अभिनन्दन उर्फ भुल्ला पासवान व प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है।