भागलपुर। रेल लाइन पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने के कारण भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर शनिवार रात से बाधित ट्रेनों का परिचालन मंगलवार दोपहर से शुरू कर दिया गया। ट्रैक फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद सबसे पहले दोपहर में साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन चली। देर रात एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजरी। जलभराव वाले क्षेत्र में अप और डाउन दोनों लाइनों पर 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश है। बुधवार से सभी ट्रेनें पुनर्बहाल हो जाएंगी।
तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए यात्रियों की मांग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। 24 घंटे रेलवे की टीम इसकी निगरानी कर रही है। ट्रेन के परिचालन को लेकर भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अप और डाउन दोनों लाइनों पर सुल्तानगंज-रतनपुर के बीच सभी ट्रेनों के लिए ट्रैक फिटनेस रिपोर्ट दी गई है। मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि मालगाड़ी के परिचालन के बाद पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन शुरू कर दिया गया है। बुधवार से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं पूर्व में निरस्त ट्रेनों की सूचना भी जल्द ही जारी की जाएगी।
जमालपुर पैसेंजर खुली
अप दिशा में पहली यात्री ट्रेन 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर साहिबगंज से मंगलवार को 1535 बजे ससमय रवाना हुई जो 1826 बजे सुल्तानगंज पहुंची। डाउन दिशा में पहली यात्री ट्रेन 05408 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर जिसे 1630 बजे पुनर्निर्धारित किया गया था, जमालपुर स्टेशन से 1648 बजे रवाना हुई।
मालगाड़ियों की आवाजाही
मालगाड़ियों के लिए ट्रैक की फिटनेस 1345 बजे प्राप्त हुई। दोनों लाइनों पर 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति सीमा लागू है। अप लाइन पर पहली मालगाड़ी 1454 बजे सुल्तानगंज और 1510 बजे रतनपुर से गुजरी। डाउन लाइन पर पहली मालगाड़ी 1507 बजे रतनपुर और 1519 बजे सुल्तानगंज से गुजरी। मालदा डिवीजन के रेलवे अधिकारी ट्रेनों की सुरक्षा और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
ट्रेन का परिचालन बंद रहने से 40 फीसदी टिकट हुए कैंसिल
शनिवार से कुछ ट्रेनों के परिचालन बंद होने के कारण रेलवे की बुकिंग पर इसका असर दिखा। सामान्य दिनों की तरह ही टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही थी। बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद से 35-40 फीसदी टिकट कैंसिल हुआ। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कुछ ही ट्रेनें कैंसिल हुई थीं। अधिकांश ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। इस वजह से यात्रियों ने ज्यादा टिकट कैंसिल नहीं कराया।
सिंगल लाइन के कारण ट्रेनें लेट से आयीं व लेट खुलीं। मंगलवार को भागलपुर से ही जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस खुली। भागलपुर-जसीडीह मार्ग के कई जगहों पर सिंगल लाइन होने के कारण रूट डाइवर्ट होकर चलीं कई ट्रेनें लेट हुईं। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक लेट से भागलपुर से खुली और डाउन में पांच घंटे से अधिक लेट से आयी।