होली में मास्को से लौटा पति तो घर में मिली पत्नी की लाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 2275IMG 2275

बिहार के रोहतास में होली के मौके पर जब पति अपने घर होली मनाने मास्को से लौटा तो वो सन्न रह गया. पति के सामने उसकी पत्नी की लाश थी, जिससे उसने 1 महीने पहले शादी की थी. ऐसे में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया ह. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

शादी एक महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत:मिली जानकारी के मुताबिक दिनारा थाना के सुजानपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गई. मृतका का नाम प्रिया कुमारी था. बताया जा रहा है कि पिछले महीने की 7 फरवरी को ही प्रिया की शादी सुजानपुर के विवेक सिंह से हुई थी. प्रिया के पति विवेक सिंह रूस के मास्को में नौकरी करते हैं और होली में वे घर आए हुए थे.

कैसे हुई नवविवाहिता की मौत?: ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रिया ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली है. जबकि मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए पहले से ही बेटी को टॉर्चर किया जाता था, चार दिन के लिए प्रिया मायके आई तो धोखे से ससुराल वालों ने उसे वापस बुला लिया और गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. वहीं प्रिया के मौत के बाद मायके के लोग आक्रोशित हो गए और पोस्ट ऑफिस चौराहा पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. वहीं ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप गलत बताया है.

“दहेज के लिए पहले से ही बेटी को टॉर्चर किया जाता था, चार दिन के लिये प्रिया मायके आई तो धोखे से फिर ससुराल वालों ने वापस बुला लिया. ससुराल वाले कह रहे थे होली है, बहू को घर भेज दीजिए. होली पर बहू नहीं है सब लोग हंसेगा उनके ऐसा बोलने पर प्रिया का भाई उसे ससुराल पहुंचा आया था. हमें क्या पता था कि दहेज के लिए ये लोग उसकी हत्या कर देंगे.”– रीमा देवी, मृतका की बुआ

“दहेज के लिए हत्या का आरोप गलत है, कभी इस तरह की कोई बात नहीं हुई है. अब हत्या है या आत्महत्या यह तो पुलिस की जांच में ही स्पष्ट होगा.” -कृष्णा सिंह, ससुराल पक्ष

पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार: बता दें की प्रिया की शादी 7 फरवरी को विवेक सिंह से हुई थी. दो दिन पहले ही प्रिया अपने मायके से ससुराल गई थी लेकिन उसकी मौत हो गई. उधर इस घटना के बाद प्रिया के पति विवेक सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में की मौत हुई है, इसे लेकर जांच की जा रही है.

“संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.”-कुमार संजय, एसडीपीओ

whatsapp