थाने में दारोगा जी को सांप ने डसा तो डब्बे में बंद करके पहुंचे अस्पताल, जानें फिर क्या हुआ?

GridArt 20240623 185045042

बिहार के नवादा में एक दरोगा को सांप ने डस लिया. उन्हें तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. अच्छी बात ये रही कि जिस सांप ने काटा था उसे उन्होंने डब्बे में बंद करके प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टर ने सांप को देखकर उस हिसाब से उनका इलाज शुरू किया. यह सब देखकर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

एसआई को थाना परिसर में सांप ने डसा : दरअसल, यह घटना तब घटी जब एसआई नवादा जिले के मेसकौर थाना में तैनात थे. जहां थाना परिसर में सांप डसने से एक एसआई संजीव कुमार जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. एसआई संजीव कुमार ने बताया कि रात में ड्यूटी कर थाना आए और खाना खाकर अपने कमरे के बेड पर सो रहे थे, तभी अचानक में कुछ चुभा. जब लाईट जलाकर देख तो पता चला पैर में सांप डस लिया. इसकी सूचना थाना के अन्य स्टाफ को दी गई।

डब्बे में सांप को कैद करके पहुंचे अस्पताल : एसआई ने स्थानीय तुरंत ही एक संपेरा को बुलाकर सांप को पकड़वाया और सांप उसे पकड़कर एक गैलन में कैद कर दिया, ताकि सांप क़ो पहचान कर सही तरीके से इलाज हो सके. एसआई द्वारा जख्मी अवस्था में सांप को भी अपने साथ नवादा सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल एसआई संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

एसआई की हालत ठीक : घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस मेंस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ”रात 02 बजे मेसकौर थाना के मुंशी रंजन कुमार फोन आया कि एसआई संजीव कुमार को सांप ने काट लिया, जिसे नवादा इलाज के लिए लाए हैं. हमलोग यहां पहुंचे हैं, अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है. सदर अस्पताल में इनकी इलाज जारी है.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts