भागलपुर : आरोपी के घर कुर्की को पहुंची पुलिस तो किया आत्मसमर्पण

Surrender

गोराडीह/सुल्तानगंज। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी में जब पुलिस आरोपी के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची तो आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। मामला चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी का था। जिसमें वर्ष 2015 में पुरैनी के शहरयार अवदीन उर्फ सईजी और उनके पुत्र ऐनूल आवदीन को आरोपी बनाया गया था।

चिटफंड और ठगी को लेकर कई लोगों ने इसपर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मंगलवार को जगदीशपुर पुलिस पूरी तैयारी के साथ आरोपी के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि सिमरिया नाथनगर के मनोज मंडल ने कोर्ट में कंपलेन केस दर्ज कराया था। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई।

उधर, सुल्तानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के जहांगीरा में सोमवार को न्यायालय की ओर से जारी कुर्की की कार्रवाई करने अभियुक्त के घर पहुंची। कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ करने के पूर्व अभियुक्त छोटू कुमार, पिता दिनेश यादव, जहांगीरा पकड़ा गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.