कॉलेज के प्रोग्राम में छात्र ने लगाए जय श्रीराम के नारे तो भड़की टीचर, डांटकर स्टेज से उतारा
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में स्टेज से विद्यार्थी ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो शिक्षिका ने उसे डांटते हुए स्टेज से उतार दिया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।
अन्य विद्यार्थियों ने लगाए जयकारे
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थी ने स्टेज से जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो अन्य विद्यार्थियों ने भी जयकारे लगाए। जिस पर शिक्षिका ने कहा कि यहां कीर्तन नहीं हो रहा है स्टेज से नीचे उतरो।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संस्थान में पहुंची पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर संस्थान में गए थे। इस पर किसी की कोई शिकायत भी नहीं मिली है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर मामले को लेकर बयान दिया है।
जांच के लिए समिति का गठन
उनका कहना है कि मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है और समिति द्वारा दिए गए निष्कर्ष पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.