बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कलयुगी बेटी ने अपनी विधवा मां की कुल्हाड़ी से गला काटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि लड़की का कई युवकों से प्रेम प्रसंग था और वह अपनी बेटी को इसके लिए डांटा करती थी. मां की डांट फटकार उसे अच्छा नहीं लगता था, इसलिए उसने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर वह फरार हो गई.
मां की हत्या के आरोपी में बेटी गिरफ्तार: वहीं, घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की ओर मृतका की बेटी को घटना के चार दिनों बाद खोज निकाला. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार की. उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान घटना की सारी सच्चाई बता दी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिउवाढ़ार गांव की है.
कई लड़कों से थे संबंध: मिली जानकारी के अनुसार घिउवाढार गांव में एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी जवान बेटी सोनी कुमारी के साथ अकेले घर में रहती थी. सोनी कई युवकों से फोन पर बत करती थी. उसकी इस गलत आदत को लेकर उसकी मां उसे हमेशा डांट-फटकार लगाती थी. कई बार फोन पर बात करते हुए भी उसकी मां ने पकड़ा था और उसे डांटा था लेकिन बेटी को अपनी मां की बातें काफी बुरी लगती थी.
कुल्हाड़ी से मां को काट डाला: बीते पांच जनवरी को आरोपी की अपनी मां से इसी कारण काफी कहासुनी हुई थी. इसी दौरान सोनी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के गर्दन को काटकर उसकी हत्या कर दी और घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्क्वायड औ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. घटना को लेकर एसपी ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया.
क्या बोले डीएसपी?: इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृत वृद्ध महिला अपनी बेटी के साथ घर में ही रहती थी लेकिन महिला की मौत के बाद से आरोपी लापता थी. जिसके बाद एसआईटी ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार कर ली.
“5 जनवरी को वृद्ध महिला की लाश बंद कमरे में होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम पहुंची तो खून से लथपथ शव के बगल में ही कुल्हाड़ी रखा था. अगल-बगल के लोगों से जानकारी हासिल की तो पता चला कि महिला अपनी बेटी के साथ घर में ही रहती थी लेकिन घटना के बाद से वह लापता है. शक होने पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.”- रंजन कुमार, डीएसपी